RLP के मुखिया हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रहा है जिसमें वे अपनी पार्टी की बात एवं विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना चाहते हैं ! आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना 29 अक्टूबर 2018 में की गयी थी
जिसके बाद 57 सीटों पर विधानसभा चुनाव RLP ने लडा था और 3 सीटें जीती थी उसके बाद लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन करके लडा अब पार्टी संयोजक ने पार्टी के सदस्यों से एक अभियान को सफल बनाने की अपील की है ये अभियान 15 जून तक चलाया जायेगा !
बेनीवाल ने कहा कि RLP पार्टी परिवार के सभी सदस्यों से अनुरोध है की आज से लगातार आगामी 15 जून तक पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज को नियमित रूप से दिन में एक बार अपने पेज/ आईडी पर शेयर जरुर करे साथ ही निम्न हेश टैग का प्रयोग जरुर करे – #RLP #TeamRLP
हमे मिलकर पार्टी के डिजिटल प्लेटफॉर्म को जन-जन तक पहुंचाना है ! बेनीवाल इस मुहिम के माध्यम से अपनी पार्टी की विचारधारा को पूरे राजस्थान तक पहुंचाना चाहते हैं !