नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर दबाव बनाते हुए कहा कि पूरा देश परेशान है. लोग भूखे प्यासे सड़कों पर चल रहे हैं. जब भूख लगती है तो मां बच्चे को खाना पानी देती है. आज मजदूरों (Labor) और श्रमिकों के जेब में एकदम पैसे देने की जरूरत है. भारत माता को अपने बच्चे के लिए साहूकार का काम नहीं करना चाहिए. सड़क पर चलने वाले, किसान को पैसे की जरूरत है. देश के पास पैसे की दिक्कत नहीं है.
राहुल ने कहा ऐसे लोगों के लिए सरकार, विपक्ष और मीडिया सभी को मिलकर काम करना चाहिए. प्रभावित सभी लोगों के बैंक अकाउंट में सरकार को सीधे पैसे भेजना चाहिए.राहुल गांधी ने सरकार के फैसले को लेकर कहा, ‘कहा जा रहा है कि राजकोषीय घाटा बढ़ने की वजह से एजेंसियों की नजर में भारत की रेटिंग कम हो जाएगी. मेरा मानना है कि फिलहाल भारत के बारे में सोचिए, रेटिंग के बारे में नहीं. भारत के सभी लोग अगर ठीक रहेंगे तो एक बार फिर से मिलकर काम करेंगे और रेटिंग अपने आप ठीक हो जाएगा.’राहुल ने ये भी कहा कि लॉकडाउन को हमें धीरे-धीरे समझदारी से उठाना होगा. क्योंकि यह हमारे सभी समस्याओं का समाधान नहीं है. हमें बुजुर्गों, बच्चों सभी का ख्याल रखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन उठाने के बारे में सोचना होगा. जिससे कि किसी को कोई खतरा ना हो.