जयपुर. राज्य सरकार ने अनलॉक 1 को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इस अनलॉक 1 में प्रदेशवासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन अगर आप सिटी बसों में सफर करते हैं तो आपको फिलहाल राहत नहीं मिली है।
राज्यों से बाहर और जिलों में बसें शुरू कर दी गईं हैं, लेकिन फिलहाल जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सिटी बसों का संचालन नहीं होगा। आपको बता दें कि जयपुर में प्रतिदिन हजारों लोग सिटी बसों में सफर करके अपने गंतव्य तक जाते हैं।
ऐसे में उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। एसीएस होम राजीव स्वरूप के अनुसार कंटेनमेंट जोन में फिलहाल किसी भी प्रकार के कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। बफर जोन में जिला प्रशासन नियम लागू करेगा। इसी के साथ प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह सरकारी व निजी सरकारी बसें चलेंगी।
हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को कोरोना के साथ सावधानी से रहने की आदत डालने की बात भी कही है। वहीं कई महीनों से मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे भक्तों को फिलहाल और इंतजार करना होगा, क्योंकि प्रदेश में फिलहाल मंदिर नहीं खुलेंगे।