गहलोत व पायलट के बीच की सियासी लडाई खत्म होने की बात भले ही कही जा रही हो लेकिन शायद सीएम गहलोत की कुर्सी लगता है अभी भी सुरक्षित नहीं है !
कई दिनों बाद कोरोना को मात देकर लौटे आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने आते ही अपने तरकश से सीएम गहलोत पर सियासी बाणों की बौछार कर डाली ! उन्होनें कहा कि गहलोत सरकार अभी भी सुरक्षित नहीं है एक बार अविश्वास हो जाता है तो वह विश्वास में नहीं बदलता !
बेनीवाल ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार के 40 से ज्यादा विधायक नाराज थे उन्हें मुश्किल से मनाया गया और राजस्थान में मिलाजुली का खेल भी देखा गया ! बेनीवाल ने ये भी कहा कि हमारी आरएलपी पार्टी सरकार के इस कुशासन के खिलाफ लडती रहेगी !
बेनीवाल हमेशा ही गहलोत सरकार पर हावी रहते हैं जब बेनीवाल पर बायतू में हमला हुआ था तो गहलोत सरकार के मंत्री हरीश चौधरी को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि हरीश चौधरी गहलोत का चमचा है उनके जूते उठाता है ! बेनीवाल अब भी हर उस पासे को फेंकने की कोशिश कर रहे हैं जिससे गहलोत सरकार अस्थिर हो सके !