जयपुर. राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए अभी तक कई प्रयास किये है और कोरोना में प्रदेश की जनता को परेशानी न उठाने पड़े इसके लिए भी तमाम माकूल इंतजामात किये हैं।
प्रदेश की सरकार ने कोरोना महामारी में एक नारा भी दिया कोई भूखा न सोये जिसको साकार करने का हरसंभव कदम गहलोत सरकार ने उठाया ।
सूबे की गहलोत सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में बड़ी राहत देने की घोषणा की है सरकार ने पहले कोरोना महामारी के कारण किसानों, उद्योगों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 2 अप्रेल को विद्युत बिलों के भुगतान में राहत देने की घोषणा की थी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण किसानों, उद्योगों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान में दी गई राहत अब तक 30 जून तक बढाने का निर्णय किया है।
अब 30 जून तक बिना विलम्ब शुल्क के बिजली के बिल जमा कराए जा सकेंगेपूर्व में ये राहतें 31 मई तक के लिए दी गई थीं। इसके तहत विद्युत बिलों के भुगतान नहीं होने पर कोई विद्युत कनेक्शन 31 मई तक नहीं काटे जाने के निर्देश दिए थे।