राज्य में चले सियासी संग्राम के बाद केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पहली बार अपने गृह क्षेत्र जोधपुर पहुंचे हैं। गजेन्द्र शेखावत के जोधपुर आने की खबर आने की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने घर पहुंच चुके हैं । शेखावत जोधपुर सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात कर व उनकी समस्याओं से रूबरू होकर पूर्व सांसद जसवंत सिंह व पूर्व विधायक जोगाराम पटेल का माता के निधन पर शोक व्यक्त करने जाएंगे । जहां प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहेंगे । आपको बता दें कि जोगाराम पटेल की माता के निधन पर शोक प्रकट कर शेखावत व सतीश पूनिया जोधपुर के लिए रवाना होंगे । गौरतलब हैं कि केन्द्रीय मंत्री का जोधपुर में 2 दिन ठहरने का कार्यक्रम हैं जिसके दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं ।