फोर्ब्स ने दुनिया के के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी हैं। लिस्ट के टॉप 10 एक्टर्स में शामिल होने वाले बॉलीवुड के एकमात्र अभिनेता अक्षय कुमार हैं । अक्षय कुमार की कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर हैं । इस कमाई के साथ ही वे फोर्ब्स की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं । फोर्ब्स की लिस्ट ने जानकारी दी कि बॉलीवुड किंग अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई प्रोडक्ट एंडोर्समेंट से हैं ।
टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने वाले स्टार्स
ड्वेन जॉनसन (द रॉक) 87.5 मिलियन डॉलर
रयान रेनाल्डस 71.5 मिलियन डॉलर
मार्क व्हार्ल्ब्ग 58 मिलियन डॉलर
बेन एफ्लेक 55 मिलियन डॉलर
विन डीजल 54 मिलियन डॉलर
अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर
लिन मैनुअल मिरांडा 45.5 मिलियन डॉलर
विल स्मिथ 44.5 मिलियन डॉलर
एडम सेंडलर 41 मिलियन डॉलर
जेकी चेन 40 मिलियन डॉलर
फोर्ब्स की टॉप 10 लिस्ट में ये स्टार्स शामिल हैं जिसमें एकमात्र बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जगह हासिल की हैं ।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करते हैं । साथ ही सामाजिक मुद्दों को उजागर कर अपनी छाप दर्शकों के दिलों में छोडी हुई हैं । अक्षय की कई फिल्में अभी भी रिलीज होने के तैयार हैं । जिनमें सूर्यवंशी , रक्षाबंधन , लक्ष्मी बॉम्ब मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं ।