जयपुर : शाहपुरा थाना क्षेत्र के कांवट में नकली घी बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश हुआ । शाहपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली घी के व्यापार करने वाले गिरोह पर छापा मारा। छापेमारी में शाहपुरा पुलिस ने संचालक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्ज़े से सरस,लोटस और नोवा ब्रांड का करीब 450 लीटर घी जब्त किया गया । कार्रवाई के दौरान वृताधिकारी सुरेंद्र कृष्णिया ने घी के नकली होने की पुष्टि की और कारखाने को थानाधिकारी संगीता के सहयोग से शील कर दिया गया है ।
घर के पास ही बनाता था नकली घी
गिरफ्तार आरोपी मधुसुदन शर्मा ने बताया कि दो साल से स्वयं के घर के पास ही खंडरनुमा हवेली में नकली घी बनाने का काम कर रहा था ।
फैक्टरी से यह माल हुआ बरामद
आरोपी के कारखाने से सरस,लोटस ,नोवा ब्रांड का 450 लीटर नकली घी ,सोयातेल और डाल्डा घी बरामद हुआ । साथ ही कारखाने से वाहन भी जब्त किया गया है । आरोपी ने बताया कि अब तक वो हज़ारों लीटर घी नकली घी बेच चुका है ।