राजस्थान की सियासत में अचानक सक्रिय हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने स्टाफ के साथ self-quarantine होना पड़ रहा है , मतलब किसी से भी अब वह नहीं मिल पाएगी, सिविल लाइंस बंगला नंबर 13 में वह self-quarantine हैं।
दरअसल बीजेपी महिला मोर्चा की आंचल अवाना कोरोना पॉजिटिव आई हैं, 1 दिन पहले ही वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके बंगले पर मिलकर आई थी ।हालांकि राजे करीब 6 फीट की दूरी से ही सभी से मुलाकात करती हैं, मास्क भी पहनती हैं और बाकायदा जो बाहर से उनसे मिलने आते हैं सुरक्षाकर्मी उनका तापमान भी जांचते हैं।
फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एहतियात बरतते हुए कुछ दिन किसी से ना मिलने का फैसला किया। उनके इस फैसले से बीजेपी के कई नेताओं ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि वसुंधरा राजे जैसे नेताओं से मिल रहीं थीं, बीजेपी के ही खुद कई नेताओं की सांसें अटकी हुई थी ।