कल राजस्थान पुलिस ने अपना एक जावांज योद्दा खो दिया और जनता ने उसका सच्चा रखवाला ! शनिवार सुबह चूरू के राजगढ थानाधिकारी बिष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या कर ली ! यह खबर जैसे ही आग की तरह फैली वहां जमावडा खडा हो गया विश्नोई के समर्थकों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया !
इस बीच राजनीति भी कहां पीछे रहती विपक्ष ने सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप का काम शुरू किया और सरकार उनके जबाब देती रही ! उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड मौके पर पहुंच गये साथ ही राहुल कस्वा तो दिल्ली से चूरू पहुंच गये रात तक विपक्ष के नेताओं ने प्रदर्शन किया !
दरअसल, राजेन्द्र सिंह राठौड़ और डिप्टी सुपरिडेंट ऑफ पुलिस (DSP) रामप्रताप विश्नोई के बीच खासी तू तू मैं मैं हो गई थी। इस तनातनी के बाद जैसा कि उम्मीद थी, डीएसपी का दूसरा दिन पूरा होने से पहले ही ट्रांसफर का तोहफा दिया गया है।
डीसीपी रामप्रताप विश्नोई अभी राजगढ़ में तैनात थे, लेकिन राठौड़ से हक की लड़ाई लड़ना उनको भारी पड़ गया। शनिवार शाम को ही दिवंगत विष्णुदत्त विश्नोई की डेड बॉडी को सुपुर्द किये जाने को लेकर भिड़ंत हो गई थी।
आज सुबह ही सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए डीएसपी रामप्रताप विश्नोई का चूरू तबादला कर दिया गया है।