नई दिल्ली : कोरोना के संकट को देखते हुए लॉकडाउन (पूर्णबंदी) में घरेलू उड़ानों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध था. हालांकि 17 मई को पूर्णबंदी का तीसरा चरण खत्म हो रहा है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि जल्द घरेलू उड़ाने भी शुरू हो सकती हैं। ऐसे संकेत रिपोर्टों से मिल रहे हैं।
देश में घरेलू हवाई यातायात का संचालन करने वाली एयलाइन कंपनियों ने जल्द ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना के साथ नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) के लिए अपने विमान की वायु योग्यता रिपोर्ट शुक्रवार को प्रस्तुत की है.सूत्रों ने बताया कि एयरलाइनों ने सरकार को बताया है कि उनके विमान उड़ने के लिए तैयार हैं। एक निजी एयरलाइन का कहना है कि भले ही उड़ानें बंद हों फिर भी नियमित तौर पर विमानों की जांच परख की जाती है। हम विमानों के इंजनों से लेकर दूसरी जरूरी जांचें करते हैं। हम विमान सेवाओं की बहाली का इंतजार कर रहे हैं।केंद्र सरकार कई दिशा-निर्देशों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है. एमओसीए ने एयरलाइनों और एयरपोर्ट ऑपरेटरों सहित सभी विमानन हितधारकों को एसओपी के मसौदे के माध्यम से सूचित किया है कि 80 साल से अधिक आयु के लोगों को उड़ान शुरू होने के पहले चरण में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी यही नहीं यात्रियों के लिए किसी भी केबिन बैगेज की इजाजत नहीं होगी।