ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने निर्वाचित विधानसभा में पहुंचकर अपने चिर प्रतिद्वंदी रहे भैंराराम चौधरी पर जमकर हमला बोला। दिव्या मदेरणा ने कहा कि ”मैं ओसियां के मान सम्मान के लिए , ओसियां के विकास के लिए और ओसियां के एक-एक वोट के लिए संकल्पबद्ध हूं , कांग्रेस पार्टी आम जनता , मजदूर की पार्टी हैं जिसने लोकतंत्र की नीवें गाड़ी हैं , उन्होनें कहा कि हम होटल में कैद थे लेकिन वो मजबूरी थी कि हम बाड़ेबंदी में गये , बीजेपी द्वारा जनता की चुनी हुई , सत्ता में आयी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही थी लेकिन मोदी-शाह की जोड़ी औंधे मुंह गिरी है।
साथ ही दिव्या ने पिछले डेढ साल में ओसियां की जनता के लिए किये गए कार्यों व अपनी उपलब्धियों को गिनाया जिसमें उन्होनें कहा कि ओसियां में दो कॉलेज , ट्यूबवेल्स , पानी के लिए 150 करोड़ की परियोजना और स्वास्थय के क्षेत्र में भी कई आयाम स्थापित किये हैं।