भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)फैसला लेने पर विचार कर रही है की भारतीय टीम में सात नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया जाए यह मांग भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने की कि धोनी के रिटायरमेंट के बाद उनके जर्सी का नंबर सात अन्य किसी भी खिलाड़ी को भविष्य में नहीं दिया जाए
धोनी कि संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा कि विश्व कप 2019 के बाद दुनिया बदल गई इस महान यात्रा के दौरान हम महान यादव का हिस्सा रहे उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि (BCCI) वाइट बॉल क्रिकेट मैं किसी भी खिलाड़ी को सात नंबर की जर्सी नहीं दें और सात नंबर की जर्सी को हमेशा हमेशा के लिए रिटायर कर दें इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में धोनी के लिए लिखा कि जीवन में अपनी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं हमें उम्मीद है कि आप अपने जीवन की दूसरी पारी में भी हमें आश्चर्यचकित करेंगे
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त शनिवार को अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी उनकी इस अचानक फैसले से पूरा देश आश्चर्यचकित हो गया था
आपको यह भी बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे कामयाब कप्तान रहे उन्होंने अपने करियर में एकदिवसीय विश्वकप T20 विश्वकप और टेस्ट में भारत को फर्स्ट रैंकिंग पर रखा तीनों रैंकिंग में भारत को एक नंबर रखने पर रखने वाले धोनी भारत के एकमात्र सफल कप्तान रहे हैं