कोरोना ने अच्छी अच्छी हस्तियों को अपनी चपेट में लिया है उसने नहीं देखा कि कोई कितना बडा नेता है या अभिनेता अब राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं
हाल ही में खाचरियावास ने एक प्रदर्शन में शिरकत की थी जहां सचिन पायलट सहित सैंकडों कांग्रेस कार्यकर्ता सहित कई पत्रकार भी मौजूद थे जिनका स्वास्थ अब खतरे में आ चुका है ।
खाचरियावास ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी ! आपको बता दें कि हाल ही में प्रताप सिंह खाचरियावास ने JEE व NEET परीक्षाओं के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था । जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे । पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को भी अपनी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गयी हैं। गौरतलब हैं कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। अब वहां मौजूद सभी लोगों को अपनी कोरोना जांच करानी होगी ।
आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया । ना ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई थी । ऐसे में सैकड़ों लोगो के संक्रमित होने के आसार बढ़ गए हैं ।