जयपुर : प्रदेश की सरकार कोरोना को लेकर बेहद सतर्क है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं ।
10 दिन का चलाया जाएगा विशेष अभियान
सीएम गहलोत के निर्देशों की पालना में ही 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा । 21 से 30 जून तक चलने वाले प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत स्वास्थय विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । जिसमें घर घर जाकर एक्टिव सर्विलांस के साथ ही लोगों को बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर भी जागरूक किया जाएगा । चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
मंत्री रघु शर्मा का कहना हैं कि पड़ोसी राज्य जहां कोरोना का प्रसार ज्यादा हैं और जांचों की संख्या कम हैं , सीएम गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इन राज्यों के लिए रोजाना 5 हजार जांचे राजस्थान में करने का फैसला लिया हैं ।
गौरतलब हैं कि 2 मार्च तक प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी लेकिन सीएम गहलोत के कुशल नेतृत्व के चलते आज विभाग ने रोजाना 25,250 जांच की क्षमता विकसित कर ली हैं और आने वाले दिनों में ये संख्या 40 हजार तक पहुंच जाएगी ।