राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है बची हुयी 24 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव होना है जिसको लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी है सभी पार्टियां चुनाव के लिए अपने अपने दांव पेच आजमा रही है लेकिन इस बीच कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है कांग्रेस को एक और झटका लगा है
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढती ही जा रही है बुधवार शाम को गुजरात में राज्यसभा चुनावों से पहले दो विधायकों ने इस्तीफा देकर पार्टी को एक झटका दिया वहीं लगातार दूसरे दिन कांग्रेस को एक और झटका लगा है शुक्रवार को गुजरात की मोरबी विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। विधानसभा सदस्यता छोड़ने से पहले बृजेश मेरजा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।
विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने मेरजा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पिछले तीन दिन में इस्तीफा देने वाले वह कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं, उनसे पहले कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने गुरुवार को अपना त्यागपत्र सौंपा था, इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं