नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश बोर्ड यानी यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं रिजल्ट का घोषित कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि जिन छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया है उनको एक लाख रुपया और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा. इस बात की जानकारी रिजल्ट का ऐलान करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है. वहीं दूसरे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया है कि जो राज्य में जो भी बोर्ड टॉपर हैं तो उनके घर तक पक्की सड़क बनाई जाएगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बागपत की रिया जैन और 12वीं की परीक्षा में बागपत के ही अनुराग मलिक ने प्रदेश में टॉप किया है.
12वीं क्लास में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
इस साल 12वीं क्लास में बागपत के अनुराग मलिक ने टॉप किया है. इनको 97 फीसदी अंक मिले हैं. दूसरे नंबर प्रांजल सिंह रहे हैं जिनको 96 फीसदी अंक मिले हैं. ये प्रयागराज के रहने वाले हैं. तीसरे स्थान पर उतकर्श शुक्ला ने 94.80 फीसदी अंकों से अपनी जगह बनाई है. इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में 23,85,505 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.