राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जो लोग कांग्रेस पार्टी को धोखा दे रहे हैं, वे जनता को अपने मुंह तक नहीं दिखा पाएंगे। इससे पहले, राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी ने विधानसभा में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की चर्चा विधानसभा सचिव से की। इसी बीच, एक ऑपरेशन के दौरान उदयपुर में (SOG) ने 1.25 करोड़ रुपए दो लोगों की कार से बरामद किए हैं। एटीएस और एसओजी इन लोगों ने इस बारे में पूछताछ कर रही है।
राजस्थान में जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विश्वास जताया कि मौजूदा राजनीतिक संग्राम में ‘जीत हमारी ही होगी क्योंकि सत्य हमारे साथ है’ और दावा किया कि राज्य सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी । गहलोत कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के बाद जारी एक बयान के अनुसार गहलोत ने कहा,’ सत्य ही ईश्वर है ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे साथ है इसलिए हर हाल में जीत हमारी होगी । सत्य की होगी।’
उन्होंने कहा, ‘जो लोग लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं वे सत्य पर नहीं हो सकते, क्योंकि सत्य कभी छिपता नहीं है।’ मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि आज पूरे मुल्क में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन राजस्थान के कांग्रेस के विधायक पूरी दृढ़ता से प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जो सत्य की विजय होने तक जारी रहेगी।
इससे पहले, राजस्थान मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। कोर्ट अब इस मसले पर 24 जुलाई को फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने तब तक स्पीकर को भी इस मामले पर सुनवाई करने से रोक दिया है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट मीटिंग बुलायी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर चर्चा हो सकती है।