राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. कुछ असंतुष्ट मंत्रियों और विधायकों पर सीएम गहलोत पैनी नजर बनाए हुए हैं. इन लोगों पर राज्य में ‘राजनीतिक अस्थिरता’ लाने का आरोप है. लेकिन गहलोत ने पिछले तीन महीने से पूरी तैयारी कर रखी थी. कम से कम दो कैबिनेट मत्रियों के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की फाइलें एसीबी में अब अंतिम चरण में है.
किसी भी वक्त दोषी अफसरों और इन मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हो सकती FIR:
ऐसे में अब किसी भी वक्त दोषी अफसरों और इन मंत्रियों के खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है. ऐसे में इन लोगों ने दिल्ली तक अपनी गुहार पहुंचाई है, और कहा कि गहलोत कैम्प से जुड़े मंत्रियों और विधायकों के भ्रष्टाचार की इनकम टैक्स और ED जैसी केन्द्रीय एजेंसियों से जांच कराई जाए. लेकिन अभी तक दिल्ली में इन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई. शायद दिल्ली वालों को राजस्थान के संकट का और गहरा और व्यापक होने का इंतजार है.
वहीं इसी बीच पायलट कैम्प के एक वरिष्ठ मंत्री का फोन टेप सोनिया गांधी तक पहुंचने की भी खबरें हैं. टेप में मंत्री अपने बड़े नेता तक धन पहुंचाने की बात कर रहा है. इस संबंध में खुद सोनिया द्वारा टेप को सुने जाने की भी खबर है.