मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर जनता के लिए कई आवासीय परियोजनाओं का श्री गणेश किया । मुख्यमंत्री गहलोत ने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे राजस्थान आवासन मंडल की 14 आवासीय योजनाओं और 4 मुख्यमंत्री जन आवास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मंडल की 7 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
इनमें मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क और प्रताप नगर में कोचिंग हब सहित 25 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा मौजूद रहे।
इन आवासीय योजनाओं का किया गया श्री गणेश
वाटिका आवासीय योजना-सांगानेर
महला आवासीय योजना-अजमेर रोड़
महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद,अजमेर
निवाई आवासीय योजना, निवाई,टोंक
मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना-प्रताप नगर, जयपुर,
वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर
पटेल नगर विस्तार-भाग 2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा
शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा
शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा
अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर
द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय और दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर
महात्मा गांधी संबल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही
खोड़ा गणेश फेज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ़
अजमेर भी शामिल
4 मुख्यमंत्री जन आवास योजना
इनमें मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर
मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर
मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 जी.एच.3, इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 जी.एच.4, इंदिरा गांधी नगर, जयपुर शामिल
मंडल की 7 परियोजनाओं का भी शिलान्यास
कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर का शिलान्यास
सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर का शिलान्यास
महात्मा गांधी संबल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
जोधपुर चौपाटी का शिलान्यास,
कोटा चौपाटी का शिलान्यास
सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर
सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर का शिलान्यास
हाउसिंग बोर्ड द्वारा 9 सितंबर से कई भूखंडो का ई-ऑक्शन किया जाएगा। आरएचबी आतिश मार्केट की 10 दुकान भूखंडों का ऑक्सन 9 से 11 सितंबर तक किया जाएगा। यह 40 से 72 वर्गमीटर तक साइज के हैं। 14 से 16 सितंबर तक आयुष मार्केट प्रतापनगर में 14 दुकान भूखंड का ऑक्सन किया जाएगा जो 27 से 40 वर्गमीटर साइज के हैं। 21 से 23 सितंबर तक बड़े भूखंडों का ई ऑक्सन किया जाएगा।