भाजपा ने दो राज्यों कर्नाटक एवं मध्यप्रदेश में तोडफोड की राजनति कर कांग्रेस की सरकारें गिरा दी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को भी मध्यप्रदेश पैटर्न पर गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रदेश में गहलोत- पायलट की जोडी में सेंध लगाना मुश्किल काम अभी तक साबित हुआ है तमाम लोगों एवं पार्टियों का दावा है कि मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान भाजपा का अगला लक्ष्य है
आपको बता दें कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही ऐसी कोशिशें की जा रही है लेकिन प्रदेश के मुखिया एवं सियासत के जादूगर अशोक गहलोत ने ऐसी कोशिशों को हर बार नाकाम कर दिया है अब फिर से एक ऐसी कोशिश की गयी है जिसमें बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश पैटर्न पर राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है
सीएम गहलोत का सब्र का बांध टूटा और सीएम ने इस सियासत पर खूब खरी खरी कही है इस बीच पार्टी के युवाओं को भी गहलोत ने दो टूक संदेश भी दिया है मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरी सरकार को गिराने की कोशिश भी हो रही है और यह मेरी जानकारी में भी है लेकिन यह पार्टी के नयी पीढी के नेताओं की गलती नहीं है बस उन्हें अचानक मौका मिल गया है जिससे वो इस तरह की हरकत करने की असफल कोशिशें कर रहे है पार्टी आलाकमान द्वारा युवा नेताओं को केन्द्रीय मंत्री और संगठन में बडे पद ऐसे में जो उनकी रगडाई होनी थी वो नहीं हो पायी इस वजह से ये सब हो रहा है