जयपुर: राज्यसभा चुनावों के बाद से ही राजस्थान के सियासी गलियारों में राज्यस्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों पर बहस छिड चुकी हैं । ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी कहा था कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खून – पसीना एक किया हैं व कड़ी मेहनत की हैं उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलना चाहिए ।
ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं । राजस्थान में अब अगले सप्ताह में बोर्ड, आयोग और निगमों में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों का एलान सोमवार होने वाला हैं।
सूत्रों के मुताबिक कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्भावित हैं तथा इस बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों से जुडे कुछ बड़े फैसले लिये जाएंगे ।
साथ ही बैठक में सम्भावित मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा । पार्टी आलाकमान की मोहर के पश्चात फैसलों को अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे में राजनीतिक नियुक्ति की चाह रखने वालों को अभी एक सप्ताह का और इंतजार करना पड सकती हैं ।