कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ रही हैं। सिंधिया ने बीजेपी का दामन तो थाम लिया हैं लेकिन अब अपने साथ आए 22 विधायकों को फिर से विधानसभा में पहुंचाने की चुनौती सिंधिया के सामने आकर खड़ी हो गई हैं। इस चुनौती में ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख लगी हुई हैं जिसके चलते उन्हें इन उपचुनाव में जीत हासिल करनी ही होगी ।
इसी के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक कद्दावर नेता से मुलाकात की जिनका पूरे इंदौर में बोलबाला हैं । इंदौर की राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय रहने वाली सुमित्रा महाजन से सिंधिया ने हाल ही में मुलाकात की हैं।
गौरतलब हैं कि सिंधिया का प्रभाव महज ग्वालियर और भिंड तक ही सीमित होने के कारण सिंधिया जीत के लिए भाजपा और संघ का सहारा ले रहे हैं।
ऐसे में सुनने में आया हैं कि सिंधिया अपने सबसे भरोसेमंद तुलसी सिलावट को सांवेर सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं।