कोविड-19 के कारण दुनिया के कई देशों में हुए लॉकडाउन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के चलते अन्य देशों के नागरिकों की तरह कई भारतीय भी दूसरे देशों में फंसे हैं.
अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा भी कोविड-19 लॉकडाउन के बीच लॉस एंजिfलिस में फंसी हुई हैं. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत लौटने के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से सहायता के लिए संपर्क किया था. लेकिन जब वापसी के लिए वहां से नागरिकों का पहला बैच निकला तो उन्होंंने यात्रा नहीं की. उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि पहले वो लोग घर वापस जाएं जो परेशानी में हैं
उन्होंने कहा कि मैं मिशन वंदेमातरम के लिए सभी की शुक्रगुजार हूं.
सौंदर्या ने कहा, “मैं निश्चित रूप से अपने घर और लोगों को याद कर रही हूं लेकिन प्राथमिकता मैं नहीं हूं. यह उन लोगों के लिए है जो यहां एक कठिन स्थिति में हैं और उन्हें वापस जाना है. मुझे खुशी है कि वे घर जा रहे हैं.”
बता दें कि सौंदर्या ने सहायता के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था. उन्होंने अपने अलावा 400 अन्य भारतीयों को भी निकालने की अपील की थी जो कोरोना वायरस महामारी के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में फंसे हैं.