प्रदेश मे सत्ताधारी पार्टी में ही नहीं बल्कि विपक्ष में भी सबकुछ ठीक नहीं है वहां भी खेमेबाजी खुलकर सामने आ रही है गुट वहां भी बंटे हुये हैं लेकिन भाजपा फिलहाल इसे छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है क्योंकि वो नहीं चाहती की उनकी खेमेबाजी की कलई खुलकर सबके सामने आ जाये !
दरअसल हाल ही में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसमें भाजपा की गुटबाजी की पोल खुल गयी शुक्रवार को भाजपा के 100 से ज्यादा पोस्टर्स लगाये गये और ये पोस्टर्स डॉ. सतीश पूनिया के अभिनंदन समारोह के लिये लगाये गये थे जिसमें से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो गायब दिखी आयोजन स्थल के अंदर से बाहर तक पोस्टर्स लगे लेकिन एक भी पोस्टर में राजे का फोटो नहीं देखने को मिला !दरअसल ये पोस्टर्स युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी की टीम ने लगाये थे लेकिन एक भी पोस्टर में वसुंधरा को जगह न मिलना गपशप का विषय बन गया क्योंकि सैनी जब भादरा से जयपुर आये थे और कुछ दिन पहले तक सैनी के पोस्टर्स में सिर्फ वसुंधरा राजे की फोटो दिखती थी आज सैनी ने भी अपना नेता बदल लिया ऐसा माना जा रहा है !जबकि भाजपा कई बार कह चुकी है कि हम एक हैं वसुंधरा राजे हमारी नेता लेकिन उनको पोस्टर तक में जगह न मिलना एक बडा सवाल पूरी प्रदेश भाजपा पर खडा करता है !