जयपुर. केंद्र सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी ने बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की है.
बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत को लेकर भाजपा की सुनीता मीणा ने वार्ड नंबर 106 सिद्धार्थ नगर प्रताप नगर मंडल में घर घर जाकर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे बूथ संपर्क अभियान के तहत संपर्क किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र वितरित किया !
केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने बूथ सम्पर्क अभियान की शुरूआत की है इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर घर जाकर पीएम मोदी के संदेश को पहुंचायेगें ! इस कार्यक्रम को पूरा करने के साथ साथ पार्टी ने सभी को कोरोना के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना करने के भी निर्देश दिये हैं !