लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी साझा की है। इसमें उन्होंने अपने मुंह पर मास्क बांधा हुआ है और सिर को कपड़े से कवर किया हुआ है। अमिताभ ने कैप्शन में बड़े ही रोचक और मजाकिया अंदाज में लोगों से घर में रहने की अपील की है।
अमिताभ ने लिखा है, “चलें भैया जिम…बाद में मिलते हैं…जिम यहीं है घर के बाहर नहीं।” उनकी पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं और बिग बी ने कई लोगों को रिप्लाई भी किया है। मसलन, जब एकता शर्मा नाम की एक यूजर ने हालचाल पूछा तो बिग बी ने जवाब में लिखा, “सब ठीक।”लॉकडाउन (Lockdown) में जहां हर कोई अपने घरों में कैद है
वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने ट्वीट में जिम जाने की बात कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर यह भी कह रहे हैं कि जिम के लिए कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा, दरअसल, वह तो घर में ही है. बॉलीवुड के शहंशाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “चलो भैया जिम, बाद में मिलते हैं. जिम यहीं है, घर के बाहर नहीं.” एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.