देश में फैली कोरोना महामारी किसी को भी नहीं बख्श रही. इसी कड़ी में बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमिताभ फिलहाल इलाज के लिए नानावती अस्तपताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. अमिताभ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने आगे लिखा कि पिछले 10 दिनों में मुझसे जुड़े या मिले लोगों से अनुरोध है कि कोरोना की जांच करा लें या खुद जांच लें.
बता दें कि इससे पहले भी कोरोना संक्रमित कई हस्तियां पाई गई हैं. अमिताभ बच्चन का फिलहाल नानावती अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.