नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों में बुनियादी संरचना तथा क्षमता निर्माण पर ध्यान दिया जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की लगातार तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है।
भूपेश बघेल ने कहा है कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है बघेल ने कहा है कि रोज़ एक-एक वर्ग के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं, पर पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है। जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा।
इसी बीच, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार के एजेंडे में किसान और मजदूर कहीं नहीं हैं। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से पत्रकारों से कहा, ‘‘यह जुमला घोषणा पैकेज है। मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज केवल ‘13 शून्य’ साबित हुआ है।’’