राज्य की वस्त्रनगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले भीलवाडा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ हैं ।
राजस्थान की वस्त्रनगरी के रूप में पहचान रखने वाले भीलवाड़ा में आठवीं कक्षा की छात्रा से घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया । भीलवाड़ा की कारोई गांव की रहने वाली छात्रा के साथ मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म किया, फिर उसकी अश्लील फोटो खींचकर , उस छात्रा को ब्लैकमेल किया गया। इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर संचालक के दोस्तों ने भी छात्रा से दुष्कर्म किया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन सवाल यह है कि राजस्थान में पुलिस आत्महत्या कर रही है, दूसरी तरफ बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, तो क्या सरकार के बाड़ेबंदी में रहने की वजह से अपराधियों में डर खत्म हो चुका है। जहां एक तरफ देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा वही दूसरी तरफ दुष्कर्म जैसी वारदात का दिन-प्रतिदिन बढना राष्ट्र को शर्मसार करने जैसा हैं । उम्मीद करेंगे कि पुलिस जल्द इन दरिंदों को गिरफ्तार करें ताकि इस मासूम बच्ची के साथ इंसाफ हो सके।