राजस्थान के सियासी संग्राम में सोमवार सुबह बड़ा बदलाव हुआ। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने हाईकोर्ट के जिस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी, उसे वापस ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अपील स्वीकार कर ली है। कांग्रेस की ओर से लड़ाई को अब अदालत की बजाय राजनीतिक रूप से लड़ने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस शुक्रवार को आए हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दे सकती है।