राजस्थान विधानसभा में कोरोना पर चर्चा चली, इस दौरान 3 बार सदन की कार्यवाही को रोका गया, उसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो जयपुर से विधायक रफीक खान बोलने के लिए उसे, उनके बोलने के साथ ही बीजेपी की तरफ से हंगामा शुरू हो गया, एक के बाद एक रफीक खान विवादित बयान देते रहे, सबसे पहले उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना फैल रहा था उस वक्त देश के प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप की चंपी करने में व्यस्त थे, इस पर राजेंद्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया और अन्य बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया . बाद में इन शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया, इसके बाद रफीक खान ने तबलीगी जमात का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में तबलीगी जमात के खिलाफ माहौल बनाया गया ,रामगंज के खिलाफ माहौल बनाया गया. लेकिन तबलीगी जमात के लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है, वही रामगंज में आज एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है, इन बयानों के साथ भी सदन में हंगामा चलता रहा और अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने रफीक खान को रोक दिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को बोलने के लिए आमंत्रित किया, कटारिया ने कहा कि अगर कांग्रेस चुटकी भरेंगी तो फिर हम भी चुटकी भरेंगे, ऐसा लगा जैसे कोरोना पर चर्चा करने के दौरान विधानसभा में पूरा मुद्दा हिंदू-मुसलमान हो गया.