कांग्रेस के अंदर जिस व्यक्ति को लेकर बवाल मचा हुआ है और जिस चिट्ठी के लिए राहुल गांधी ने तीखा वार करते हुए आरोप लगाए कि बीजेपी के कहने पर यह चिट्ठी लिखी गई ।इन नेताओं को बीजेपी एजेंट तक करार दिया गया ।
सवाल यह उठ रहा है कि चिट्ठी सबसे पहले किसके कहने पर लिखी गई ? किसके कहने पर हस्ताक्षर किए गए और किस ने इसको क्लिक किया है ?
आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह सामने आया कि इसकी शुरुआत शशि थरूर के घर से हुई थी। वहां पर यह मंत्रणा हुई थी कि कांग्रेस को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए नेतृत्व को किस तरीके से मजबूत किया जाए और एक चिट्ठी लिखने का जिक्र किया गया । जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे ।
वहीं कुछ सोशल मीडिया में यह भी खबर चलाई जा रही है कि इसके पीछे अशोक गहलोत है। यानी अशोक गहलोत के कहने पर यह चिट्ठी लिखी गई है और इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं ।
हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं अशोक गहलोत इसमें शामिल है , क्योंकि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस चिट्ठी के मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जाहिर की और यह कहा कि यह कृत्य किसी भी सूरत में सही नहीं है। लेकिन जिस तरीके से चिट्ठी लीक हुई नेताओं की मंशा पर सवाल खड़े हुए इसमें कोई दो राय नहीं है।