जयपुर ! राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 और मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 4,747 हो गयी है।अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे तक कोटा से 48, उदयपुर से 38, जयपुर में 23, पाली से 13, जोधपुर से 31, सीकर सात, जैसलमेर छह, जालौर व अजमेर में पांच, दौसा में चार से नये मामले शामिल हैं। इसके अलावा बीएसएफ के छह और जवान संक्रमित पाए गए हैं।राज्य में लगातार तीसरे दिन एक ही दिन में 200 से अधिक नये संक्रमित सामने आए हैं इसके साथ ही मृतकों की संख्या 125 हो गई। प्रदेश में अब तक 2,642 मरीज रिकवर हुए हैं। इनमें से 2,400 को घर भेज दिया गया है। उधर, जोधपुर एम्स में भर्ती 42 जवानों ने कोरोना मात दे दी है। दिल्ली के जामा मस्जिद व चांदनी चौक इलाके में ड्यूटी करने के बाद जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 42 जवान करीब 10 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनका जोधपुर एम्स में इलाज चला और शुक्रवार को इन्हें छुट्टी दे दी गई ।
जोधपुर के डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ये जवान पूरी तरह स्वस्थ हो गए। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इन जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। जवानों के साथ एम्स के डॉक्टरों ने डांस भी किया। राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि कोराना मरीजों की रिकवरी के मामले में राजस्थान देश के अन्य राज्यों से आगे है। प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 59 प्रतिशत है। कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात व मध्य प्रदेश के मुकाबले राजस्थान में मृत्यु दर भी कम है। इन राज्यों में मृत्यु दर 4 से लेकर 9 फीसद तक है, जबकि राजस्थान में 2.8 फीसद है। सरकार अब गांवों पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रवासियों के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना संक्रमित मिले हैं। ये संख्या अधिक नहीं बढ़ सके, इसके लिए शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्सेंज कर्मियों के माध्यम से ग्रामीणों को सैनिटाइजर के उपयोग, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया जा रहा है।