राजस्थान में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है राजस्थान की सियासत में अब लगातार नये मोड सामने आ रहे हैं अब भाजपा भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करने वाली है और कुछ विधायकों को भाजपा ने रवाना भी कर दिया है !
सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा के 12 विधायक बाडेबंदी के लिए गुजरात शिफ़्ट किए गए हैं ये विधायक उसी होटल के बग़ल के होटल में ठहरे हैं जहाँ पायलेट खेमे के विधायक मौजूद है तो क्या भाजपा को भी डर है कि उनके यहाँ भी दो फाड़ हो सकती है !
भाजपा के जो विधायक गुजरात भेजे गए हैं वे विधायक वो उदयपुर और जोधपुर संभाग के बताए जा रहे हैं इन विधायकों में जगसीराम कोली समाराम गरासिया पूराराम पटेल आदि नाम शामिल हैं और सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में भाजपा के सभी विधायकों को बाडे बंदी के लिए होटल में शिफ़्ट किया जा सकता है !